देहरादूनःगढ़वाल भ्रातृ मण्डल संस्था द्वारा आयोजित गढ़ कौथिग मेले की तैयारिया युद्ध स्तर पर शुरू हो गई है। गढ़ कौथिग मेले में इस बार भी सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सिरकत करेगें। गढ़वाल भ्रातृ मण्डल संस्था के पांच सदस्यों प्रतिनिधि मण्डल ने आज मुख्यमंत्री से भेंट की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गढ़ कैथिग मेले को भब्य बनाने के लिए सहयोग राशि देने का भी आस्वासन दिया। वहीं संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों ने मेला ग्राउंड पीपलेश्वर महादेव मंदिर व आस पास के क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया। साथ ही पार्किग स्थल की भी जेसीपी मशीन से सफाई की गई।
क्लेमेट टाउन बेल रोड़ स्थित गढ़ भवन में संस्था के सदस्यों द्वारा मेले की तैयारियों के लिए बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी वाडों के लिए निमंत्रण पत्रं के वितरण समेत प्रचार प्रसार व तमाम जिम्मेदारियांे की चर्चा की गई। संस्था के अध्यक्ष सुन्दर लाल सेमवाल ने कहा कि सभी पदाधिकारी व सदस्य तन मन धन से गढ़ कौथग मेले को भब्य बनाने में अपना सहयोग दे रहे है। जो सदस्य अभी तक संस्था के इस खास कार्यक्रम के लिए अपना सहयोग नहीं दे पाये है वे भी अपना सहयोग इस मेले के लिए अवश्य दें।
आपको बता दें कि इस बार गढ़ कौथग मेला 3, 4 व 5 नवंम्बर को आयोजित किया जायेगा। बैठक के दौरान संस्था के अध्यक्ष सुन्दर लाल सेमवाल,संरक्षक कर्नल एच एम बर्थवाल,महासचिव जयपाल सिंह रावत,सचिव दीपक नेगी,मेलाधिकारी सुबें. बादर सिंह रावत,कोषाध्यक्ष विलोचन बर्थवाल, सह संस्कृतिक सचिव रंजन नौटियाल,विश्वभास्कर मैदोला,पार्षद राजेश परमार,पूर्व महासचिव आर सी एस रावत, जन संम्पर्क अधिकारी, सुबोध नौटियाल,सतीस चन्द्र नौटियाल,डी एस भण्डारी,डी एस नेगी, संगठन मंत्री डी पी बडोनी,सह कोषाध्यक्ष जितेन्द्र खंतवाल प्रेस प्रभारी भानु प्रकाश नेगी समेत कई सदस्य मौजूद रहे।