*आपदा तैयारियों के दृष्टिगत गोपेश्वर फायर स्टेशन पर DDRF जवानों को आपदा उपकरणों का गहन प्रशिक्षण*

 

जिले में आपदा प्रबंधन क्षमताओं को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, आज गोपेश्वर फायर स्टेशन पर फायर कर्मियों द्वारा डीडीआरएफ (डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स) के जवानों को आपदा संबंधी आधुनिक उपकरणों को चलाने का गहन प्रशिक्षण दिया गया। इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण सत्र के दौरान पुलिस उपाधीक्षक चमोली, श्री मदन सिंह बिष्ट भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

 

चमोली जैसे पर्वतीय क्षेत्र, प्राकृतिक आपदाओं के प्रति संवेदनशील माने जाते हैं। ऐसे में आपदा की स्थिति में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाता है। इसी आवश्यकता को देखते हुए, फायर सर्विस ने डीडीआरएफ के जवानों को विभिन्न आपदा उपकरणों के संचालन, रख-रखाव और आपातकालीन परिस्थितियों में उनके सही उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

 

प्रशिक्षण के दौरान जवानों को रेस्क्यू रस्सियों, वुड कटर, हाइड्रोलिक स्प्रेडर, प्राथमिक उपचार किट, संचार उपकरण और अन्य जीवन रक्षक उपकरणों के व्यवहारिक उपयोग का अभ्यास कराया गया। फायर कर्मियों ने अपने अनुभव और विशेषज्ञता का लाभ उठाते हुए जवानों को मॉक ड्रिल के माध्यम से वास्तविक आपदा स्थितियों से निपटने के कौशल भी सिखाए।