राजकीय महाविद्यालय पोखरी में उप जिला अधिकारी के आश्वासन के बाद भी छात्रों का 5वें दिन भी आमरण-अनशन जारी।

 

चमोली जिले के राजकीय महाविद्यालय पोखरी में 5 दिनों से छात्र संघ अध्यक्ष अंकित चौधरी और छात्र प्रतिनिधि आकाश चमोला कॉलेज में छात्रावास, प्रस्नातक स्तर पर अंग्रेजी, अर्थशास्त्र इतिहास ,शिक्षा शास्त्र, एमएससी बीएड की स्वीकृति को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हैं। जिस पर  उपजिलाधिकारी संतोष कुमार पांडे ने कॉलेज में पहुंचकर छात्रों को आश्वासन दिया कि आपकी सभी मांगों को शासन स्तर तक पहुंचने का कार्य जल्द किया जाएगा उसके बाद भी छात्र अपने मांगों पर डटे रहे छात्रों का कहना हैं तक मांग पूरी नहीं होती जब तक आमरण अनशन जारी रहेगा। आमरण-अनशन पर बैठे छात्रों के स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें काफी गिरावट देखी गई।
इस दौरान ब्लाक प्रमुख प्रीति भंडारी प्रधान संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र राणा पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विकेन्द्र नेगी ने भी अनशन स्थल पर पहुंचकर समर्थन दिया।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष राजेश सिंह सहित तमाम छात्र छात्राएं मौजूद थी।