हिन्दी दिवस पर राजकीय इंटर कॉलेज मेलखेत छात्रा दुर्गा हुई सम्मानित।
देवालः हिन्दी दिवस समारोह चमोली जनपद के सुदूवर्ती विकासखण्ड देवाल राजकीय इंटर कालेज मेलखेत की कुमारी दुर्गा को सम्मानित होने पर क्षेत्रिय जनता और विद्यालय परिवार ने खुशी जाहिर की है। भाषा मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रषस्ति पत्र देकर उत्तराखण्ड बोर्ड के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया।
उत्तराखण्ड भाषा संस्थान की तत्वाधान में आयोजित हिन्दी दिवस समारोह में राजकीय इंटर कालेज मेलखेत की छात्रा दुर्गा को भाषा मंत्री सुबोध उनियाल ने सम्मानित किया गया। छात्रा ने उत्तराखण्ड हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में हिन्दी विशय 99 प्रतिषत अंक प्राप्त कर श्रेष्ठ प्रदर्षन किया। प्रधानाचार्य खीम सिंह गड़िया व भाषा अध्यापक केषर सिंह बिष्ट ने बताया कि छात्रा ने हिन्दी विशय में 99 प्रतिषत अंक विद्यालय और क्षेत्र काना नाम रोशन किया है। ग्रामीण परिवेष के होने साथ ही मेहनती है और विद्यालय के प्रत्येक क्रिया कलाप में बड़-चढ़ भाग लेती है।
-धनसिंह भण्डारी हिमवंत प्रदेश न्यूज, देवाल चमोलीे