प्रथम पुज्यनीय श्री गणेश जी को शत-शत प्रणाम
प्रथम पुज्यनीय श्री गणेश जी को शत-शत प्रणाम भगवान शिव के द्वितीय पुत्र श्री गणेश जी महाराज इस ब्रहमाण्ंड में प्रथम पुज्यनीय है। गणेश जी की पुजा के बिना सभी देवी देवताओं व शुभ कार्यो को अपूर्ण माना जाता है।
भगवान गणेश सभी तरह की बाधाओं को दूर करने वाले, शुभ ही शुभ करने वाले, बुद्धि, समृद्धि और धन देने वाले माने जाते हैं. बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित माना जाता है।इस दिन भगवान गणेश की खास पूजा-अर्चना करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है।