55 इंजिनियर रेजिमेंट के पूर्व सैनिकों ने हर्षाेल्लास के साथ मनाया स्थापना दिवस मनाया,
55 इंजिनियर रेजिमेंट (बंगाल इंजिनियर रेजिमेंट) रुड़की ग्रुप के पूर्व सैनिकों,वीर नारियों और उनके परिवारों ने स्थान पब्लिक क्यू दून ( बंसल प्लाजा) में रेजिमेंट का 60 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास और जोशो खरौश से मनाया। इस अवसर पर नव बर्ष की बधाइयां देते हुए सभी ने आपस में नयी पुरानी यादें साझा की। कार्य क्रम प्रारंभ होने से पूर्व शहीदों की याद में दो मिनट का मौन धारण करके श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस कार्य क्रम में मुख्य अतिथि कैप्टन (से नि) के बी गुरुंग उम्र 75 बर्ष थे। तत्पश्चात रेजिमेंट के इतिहास की संक्षिप्त जानकारी दी गई कि यह रेजिमेंट 2 जनवरी 1965 को न्यू राइज्ड की गई। जो तबसे लगातार युद्ध और विशेष अभियानो में भाग ले रही है। यह रेजिमेंट विदेश सेवा में भी भाग ले चुकी है।इसके प्रशंसनीय कामों से रेजिमेंट को विदेश सेवा पदक से भी नवाजा गया। रेजिमेंट के रणबांक…
55 इंजिनियर रेजिमेंट के पूर्व सैनिकों ने हर्षाेल्लास के साथ मनायास स्थापना दिवस मनाया, नयी पुरानी यादें की ताजा