उत्तराखण्ड विद्वत् सभा (पंजी०) देहरादून एवं भगवद्धाम आश्रम, हरिद्वार के संयुक्त तत्वावधान में ऋग्वेदीय श्रावणी उपाकर्म एवं उपनयन संस्कार समनुष्ठित।
हरिद्वार – 1008 महामण्डलेश्वर डॉ स्वामी विवेकानन्द जी महाराज परमाध्यक्ष भगवद्धाम, हरिद्वार के सानिध्य में राष्ट्रपति पुरष्कार प्राप्त विद्वान डॉ० ओम प्रकाश भट्ट जी पूर्व प्राचार्य की प्रेरणा से आचार्य श्री विजेन्द्र प्रसाद ममगांई, अध्यक्ष, उत्तराखण्ड विद्वत् सभा के नेतृत्व में सभा द्वारा ऋग्वेदीय श्रावणी उपाकर्म श्रावण शुक्ल पंचमी एवं हस्त नक्षत्र के विशिष्ट संयोग पर मां गंगा के पावन तट हरिद्वार में श्री चंद्र संस्कृत महाविद्यालय एवं एक अन्य हरिद्वारस्थ विद्यालयत्रय के बटुक ब्रह्मचारियों का उपनयन संस्कार तथा श्रावणी उपाकर्म श्रीराम धाम घाट, हरिद्वार में संपन्न होगा ।
अध्यक्ष विजेंद्र ममगाईं ने बताया कि सभा प्रतिवर्ष श्रावण पूर्णिमा को उपाकर्म एवं ब्रह्मचारियों का उपनयन संस्कार करती हैं । जो इस वर्ष 19 अगस्त को टपकेश्वर महादेव मंदिर तमसा नदी के तट पर संपन्न होगा।आचार्य जग नयन बहुखंडी, आचार्य शिवनारायण बिंजोला ने शास्त्रीय विधि से इस अनुष्ठान को संपन्न किया। उनके महाराज के समस्त गुरुजनों के हम आभारी हैं ।
महासचिव दिनेश भट्ट ने कहा कि सभा सदैव पारमार्थिक कार्यों अपने सदस्यों के सहयोग करती हैं इस अनुष्ठान के लिए अध्यक्ष जी एवं कार्यकारिणी मुकेश कौशिक सहित सम्मानीय जगदम्बा पंत, पदम , प्रसाद पंथी, प्रमोद चमोली, राधाकृष्ण मैठाणी, कमलेश्वर प्रसाद चमोली इत्यादि प्रत्यक्ष परोक्ष सहयोगी आचार्यों ने धनराशि प्रदान कर अमूल्य सहयोग दिया है सभी को धन्यवाद। प्रवक्ता मुकेश पंत ने कहा कि इस बार पंचमी तथा हस्त नक्षत्र विशिष्ट सहयोग से तथा उक्त महानुभावों के सानिध्य, प्रेरणा, संयोजन एवं नेतृत्व से यह कार्य पूर्ण हुआ सभी को साधुवाद।
इस अवसर आश्रम परिसर तथा विद्वज्जनों को अमृतकुंभ स्मारिका के संध्या विशेषांक को प्रदान किया गया। स्वामी जी ने समस्त ब्रह्मचारियों को सदुपदेश दिये। मौके पर धीरज मैठाणी सहित अंश रतूड़ी, अंश जोशी, अंश शर्मा, सुधांशु थपलियाल, सार्थक, अक्षित बडोनी, योगेश बड़सीलिया, ऋषभ बंदुनी, आयुष्मान, कुणाल, दीक्षांत, रिदम, कृष्णा, अमन पाठक, विपिन पंत इत्यादि बटुक ब्रह्मचारी आश्रमस्थ अन्य छात्र, कर्मचारी, अभिभावक सभा के सदस्य उपस्थित रहे । इस विशिष्ट अनुष्ठान हेतु उपाध्यक्ष इत्यादि पदाधिकारियों कार्यकारिणी ने शुभकामनाएं प्रदान कर मंगलाशासन किया।