उत्तराखंड भाषा संस्थान देहरादून ने टैगोर चिल्ड्रन एकेडमी हाईस्कूल विनायक के हिन्दी में 99 प्रतिशत प्राप्त करने पर किया सम्मानित।

 

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में हिंदी विषय सर्वोच्च 99 अंक प्राप्त करने पर टैगोर चिल्ड्रन एकेडमी हाईस्कूल विनायक धार पोखरी के छात्र कार्तिक खाली को उत्तराखंड भाषा संस्थान में कैविनेट मंत्री सुबोध उनियाल के द्वारा सम्मानित किया गया। जिससे सम्पूर्ण क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।
विद्यालय प्रबंधक अजय जोशी ने बताया कि इस वर्ष विद्यालय में 34 विद्यार्थियो ने बोर्ड परीक्षा दी और परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा और 06 बच्चे मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने में कामयाब रहे। जिसमें कार्तिक खाली की 14वी रैंक है। हिंदी विषय के विषय अध्यापक  शिव प्रसाद ने कहा कि हिंदी विषय में कार्तिक के 99 अंक के अलावा अन्य 05 बच्चो के 98 अंक और बाकि लगभग 28 बच्चे 80% से अधिक अंक प्राप्त करने में सफल रहे। पीटीए अध्यक्ष  वीरेन्द्र पाल भंडारी उपाध्यक्ष हर्ष बर्धन चौहान राकेश बासकंडी रामेश्वर प्रसाद त्रिपाठी प्रधानाचार्य जयकृत रावत ने अपनी ख़ुशी व्यक्त की है।।