पोखरी में स्वच्छता पखवाड़े के तहत नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत की नेतृत्व में निकाली गई स्वच्छता जागरूकता।

 

चमोली जिले के पोखरी में स्वच्छता पखवाड़े के तहत नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत के नेतृत्व में पोखरी गोल बाजार से विनायक धार तक स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें नगर पंचायत के कर्मचारियों सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारीयों एवं विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली में प्रतिभा किया गया इस दौरान नगर वासियों से स्वच्छता बनाने की अपील की गई।

 


नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने कहा नगर पंचायत के सभी वार्डों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करें सुखा और गीला कूड़ा अलग रखें स्वच्छता बनाने में नगर पंचायत का सहयोग करें इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष ने नगरवासियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर ने कहा नगर पंचायत में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है नगरवासियों खुले में कूड़ा न डाले स्वच्छ पोखरी बनाने में नगर पंचायत का सहयोग करें।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर, आशीष चमोली, आशुतोष,सहित तमाम लोग मौजूद थे।