रडुवा के ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के आश्वासन पर चक्का जाम और धरना प्रदर्शन किया समाप्त 

 

चमोली जिले के रडुवा चांदनी खाल में दो दिन से चक्का जाम किया जिस पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सुनील कुमार और सहायक अभियंता के के सिंह के लिखित आश्वासन के बाद सडक निर्माण सघर्ष समिति के पदाधिकारियों और रडुवा के ग्रामीणों ने सडक मार्ग पर लगाया गया चक्का जाम समाप्त किया

अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज रडुवा को सडक मार्ग से जोड़ने की माग को लेकर सडक सघर्ष समिति के पदाधिकारियों और रडुवा के ग्रामीणों ने अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार कल 7 दिसम्बर से पोखरी हापला गोपेश्वर मोटर मार्ग के कि मी 7 चांदनीखाल में सडक मार्ग पर अनिश्चितकालीन चक्का जाम कर रखा था जिससे सड़क मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की बडी कतारें लग रखी थी । सवारियों सहित आम लोगों को आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था ।वे पैदल ही आवाजाही करने को मजबूर थे ।यहां तक कि बरातियों के वाहनों को भी जानें नहीं दिया गया जिससे वे 45 कि मी का अतिरिक्त सफर तय कर अपने अपने गन्तब्यो को जाने को मजबूर थे ।

शुक्रवार को भी दिन भर रडुवा ग्राम पंचायत की महिलाएं , पुरुष तथा सड़क संघर्ष समिति के पदाधिकारी सड़क पर बैठे रहे तथा अपनी मांग के समर्थन में लोक निर्माण विभाग, जिला प्रशासन, तहसील प्रशासन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी तथा प्रदेश

सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे ,दिन में तीन बजे ज्यों ही लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सुनील कुमार,सहायक अभियंता के के सिंह ग्रामीणों के बीच धरना स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने जमकर उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।नायव तहसीलदार हरीशचंद्र पांडे , थानाध्यक्ष डी एस कण्डारी की मौजूदगी में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सुनील कुमार,सहायक अभियंता के के सिंह ने सड़क सघर्ष समिति के पदाधिकारियों को लिखित आश्वासन दिया कि तीन सप्ताह के भीतर जिन ग्रामीणों के खेत कट रहे हैं ।उनके खेतों का मुआवजा तैयार कर उन्हें बांट दिया जायेगा तथा उनसे एन ओ सी लेकर सड़क मार्ग का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जायेगा , लिखित आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों और सड़क सघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने अपना अनिश्चितकालीन चक्का जाम समाप्त कर दिया ।

इस अवसर पर सड़क सघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट देवेन्द्र बर्त्वाल, उपाध्यक्ष सज्जन रडवाल, ग्राम प्रधान प्रदीप बर्त्वाल , इन्द्रप्रकाश रडवाल, दिनेश रडवाल, तेजराम भट्ट, पुष्कर वर्तवाल,मोहन सिंह वर्तवाल, तेजपाल सिंह वर्तवाल,मानमेन्द्र बर्त्वाल , महिला मंगल दल अध्यक्ष बिनीता देवी,जय लाल, मदन रडवाल,कुवर सिंह भण्डारी, राजेश्वरी देवी, देवेश्वरी देवी,अनीता देवी,रेखा देवी,लाल सिंह वर्तवाल, अमरदेव भट्ट,विध्यादतत भट्ट, हरीश लाल,जवरी लाल,उर्मिला देवी, सुमित्रा देवी,कुशलता देगी,संगीता देवी, सहित तमाम ग्रामीण और सड़क सघर्ष समिति के सदस्य मौजूद थे