पोखरी पंहुची माँ राजराजेश्वरी इंद्रामती की रथडोली,भक्तों ने जयकारे के साथ किया भब्य स्वागत।

 

 

चमोली पोखरीः28 साल बाद बद्रीनाथ भ्रमण पर निकली माँ राजराजेश्वरी इंद्रामती की रथडोली घुड़साल में अपनी बहिन से मिलन के बाद त्रिशूला गांव रात्रि निवास के पश्च्यात गृह क्षेत्र पोखरी पंहुची। पोखरी पंहुचने पर माता के भक्तों ने जयकारे के साथ रथडोली भब्य स्वागत व सत्कार किया। पोखरी में भक्तों से भेंट के बाद मॉ राजराजेश्वरी की रथ डोली आज रात वृज खाली के आवास पर रात्रि विश्राम करेगी।

अध्यक्ष गुलाब सिंह कण्डारी ने बताया कि माँ इद्रामती की रथडोली 18 सितंबर को उडामाण्डा में रात्रि निवास करेगी व 19 सितंबर को सिनाउ गॉव में भ्रमण कर रात्रि विश्राम करेगी। और 20 और 21 सितंबर को अपने नियत स्थान कुमेड़ा गांव में मंदिर में प्रवेस करेगी।
इस अवसर पर मन्दिर समिति के अध्यक्ष गुलाब सिंह कण्डारी, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह रावत, प्रधान चंद्रमोहन सिंह नेगी, मुख्य पुजारी शिवप्रसाद खाली, भगवती प्रसाद खाली, विकास खाली, जगमोहन भट्ट, बलवंत सिंह नेगी, पंकज सिंह नेगी, जगदीश सिंह नेगी, मुकेश नेगी, अनुज कंडारी, आकाश नेगी, अनुराग नेगी,ईश्वर रावत, रवि रावत, मनीष रावत, मयंक रावत, पंकज रावत, विक्रम बर्तवाल, रघुनंदन नेगी, चरण सिंह पंवार, पंवार, संदीप झिंकवाण, विनोद कनवासी ढोलववादक गोविंदलाल, कमल लाल सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे