पूर्णाहूति के साथ माॅ राजराजेश्वरी इन्द्रामती की रथडोली ने किया गर्भगृह में प्रवेश,भावुक हुई धियाणियां।

आराध्या माॅ राजराजेश्वरी इन्द्रामती बद्रीनाथ भ्रमण के बाद अपने मूल निवास कुमेड़ा गांव स्थित मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हो गई है।
19 दिवसीय बद्रीनाथ भ्रमण के बाद कुमेड़ा गांव में मौ जांच,भक्तो व धियाणिंयों को आशीर्वाद पूर्णाहूति के पश्चात माॅ भगवती राजराजेश्वरी इन्द्रामती ने आपने गर्भगृह में प्रवेश किया। इस दौरान दूर दराज क्षेत्र से कुमेडा गांव पंहुची धियाणियां भावुक हो गई।
माॅ इन्द्रामती के दर्शनों के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। माता के भक्तों द्वारा आयोजित ने सामुहिक भोज का भी आयोजन किया गया।
इस दौरान वानी गांव सिनाऊ सहित क्षेत्र के सरमोला,खाल,गडोना,करछूना,सूगी,रानो,गौचर,समेत अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।