पोखरी तहसील में उपजिलाधिकारी संतोष कुमार पांडे की अध्यक्षता में तहसील दिवस का किया गया आयोजन।

 

चमोली जिले के पोखरी तहसील में  उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार पांडे की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया जिसमें थालावैड के प्रदीप चौहान ने हरिशंकर मोटर से थालावैड तक जगह- जगह क्षतिग्रस्त होने से आमजन की परेशानियों की शिकायत की, ग्राम पंचायत तोड़जी की चन्द्रकान्ता देवी ने प्रधानमंत्री आवास को लेकर शिकायत की, हापला घाटी के सात ग्राम पंचायतों के नैल, कलसीर, मसोली, नौली,श्रीगढ,गुडम,पाटी जखमाला के युवाओं ने इंटर कॉलेज गोदली में भू धंसाव की समस्या को लेकर ज्ञापन दिया।
जिसमें देवेन्द्र राणा अमित सिंह ,करन बर्त्वाल,आयुष सिंह, सतेन्द्र सिंह, संदीप बर्त्वाल, सहित तमाम युवाओं ने कहा एक साल बाद भी राजकीय इंटर गोदली भू धंसाव क्षेत्र में विद्यालय की सुरक्षा के लिए कोई उपाय नहीं किया गया है संदीप बर्त्वाल ने प्राथमिक विद्यालय श्रीगढ में शिक्षक नियुक्ति को लेकर ज्ञापन दिया। राजकीय इंटर कॉलेज गोदली में भू धंसाव को क्षेत्र में सुरक्षा दीवार के निमार्ण को लेकर पीएमजीएसवाई अधिशासी अभियंता परशुराम चमोला ने 27 सितम्बर को निरक्षण का भरोसा दिया ।
इस दौरान उपजिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए जिन क्षेत्रों में आपदा के दौरान सड़क क्षतिग्रस्त की समस्याये बनी हुई है जल्द सड़कों को खोलने का निदेर्श दिया और ग्रामीण की समस्यायों का जल्द निराकरण करें।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी पन्नालाल खंड शिक्षा अधिकारी डॉ भाष्करचंद्र बेवनी, अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर, समाज कल्याण अधिकारी देवेन्द्र पंवार पीएमजीएसवाई पोखरी अधिशासी अभियंता परशुराम चमोला, उद्यान अधिकारी मनोज पुंडीर, अंवर अभियंता धीरेंद्र भंडारी, मनमोहन सिंह राणा, रमेश चौधरी सहित तमाम अधिकारी मौजूद थे।