*जन भावनाओं का सम्मान करते हुए स्थलीय निरीक्षण करने के बाद ही लिया जाएगा निर्णय:जिलाधिकारी*

आज जिला सभागार गोपेश्वर में जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में पिटकुल के अधिकारियों और पीपलकोंटी की स्थानीय जनता के बीच सेमलडाला के मैदान में बन रहें कार्यालय और आवसीय भवनो को लेकर चर्चा हुयी।

 

जिला अधिकारी संदीप तिवारी ने कहा क्षेत्र में सबस्टेशन बनने से जनता को बिजली की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। चूकि आने वाले समय में विद्युत की डिमांड ज्यादा होगी और विकास कार्यों को गति देने के लिए भी बिजली की आवश्यकता होगी ऐसे में स्थानीय जनता से मेरा अनुरोध है कि पिटकुल से आपसी समन्वय कर बीच का रास्ता निकाले , जिससे विकास कार्यों में कोई बाधा ना आये और ना ही जनभावनाये आहत हो।

 

स्थानीय लोगों ने सेमलडाला मैदान में हो रहें निर्माण कार्य पर विरोध जताया और कहा इस मैदान को स्थानीय लोगों द्वारा खेल,मेलों,विभिन्न सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु और आपदा के समय इस मैदान को सुरक्षित जगह के रूप में इस्तेमाल किया जाता है ऐसे में यह उनके लिए बहुत उपयोगी है । स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी महोदय से निवेदन किया एक बार इसका मौके पर निरीक्षण करें फिर जो भी निर्णय होगा हमें मंजूर होगा।

 

जिलाधिकारी ने जनभावनाओं का सम्मान करते आगामी मंगलवार को सेमलडाला मैदान के स्थलीय निरीक्षण के आदेश दिए और कहा जो निर्णय पूरे क्षेत्र की जनता के हित में होगा वही लिया जायेगा।

 

इस दौरान अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, उपजिलाधिकारी आर के पांडे, पिटकुल के अधिकारी, बंड विकास संगठन के सदस्य और स्थानीय लोग मौजूद रहें।

 

 

जिला सूचना अधिकारी

चमोली

You may have missed