*चमोली में आपदा प्रबंधन का रियलिटी चेक, डीएम ने फोन पर जानी व्यवस्थाएं*
*जिलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन की तैयारियों का किया औचक निरीक्षण*
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने आज रविवार रात्रि 9:00 बजे आपदा प्रबंधन कार्यालय पहुंचकर जनपद चमोली में आपदा की तैयारियों की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने दूरभाष के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों से संपर्क कर आपदा की स्थितियों से निपटने की जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों से संसाधनों की उपलब्धता, संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्कता, अलर्ट सिस्टम की स्थिति तथा रात्रिकालीन ड्यूटी की उपस्थिति आदि के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने आपदा प्रबंधन कार्यालय में तैनात कर्मचारियों को निर्देशित किया कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तत्परता और सजगता के साथ कार्य करें।
उन्होंने कहा कि जनपद प्रशासन आपदा की हर संभावित स्थिति को गंभीरता से ले रहा है और जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है। जिलाधिकारी के इस औचक निरीक्षण से तैनात कार्मिकों में जिम्मेदारी के प्रति सजगता बढ़ी है।
जिला सूचना अधिकारी
चमोली
–