पोखरी ब्लाक सभागार में तहसील दिवस का जनप्रतिनिधियों ने तहसील दिवस का किया बहिष्कार

 

पोखरी ब्लाक सभागार में  जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस को आयोजन किया जाना था लेकिन जिलाधिकारी के तहसील दिवस में न पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए तहसील दिवस का बहिष्कार किया


ब्लॉक प्रमुख प्रीति भंडारी ने कहा ब्लाक सभागार में तहसील दिवस में जिलाधिकारी अधिकारी का न पहुंचना इस क्षेत्र का दुर्भाग्य है लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है
ग्रामीण दूरस्थ क्षेत्रों से अपनी समस्या लेकर आते हैं लेकिन उनका समाधान नहीं होता है।
प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष धीरेंद्र राणा ने कहा जिलाधिकारी और जिलाधिकारी स्तरीय अधिकारियों के न पहुंचने से लोगों की समस्यायों का समाधान नहीं हो पा रहा इस लिए सभी जनप्रतिनिधि ने तहसील दिवस का बहिष्कार किया है
इस अवसर पर नायब तहसीलदार हरीशचंद्र पांडे, खंड विकास अधिकारी पन्नालाल सहायक खंड विकास अधिकारी राजेंद्र विष्ट, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजय सिन्हा, पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता परशुराम चमोली, राजस्व निरीक्षक विजयपाल गुसाई,थाना अध्यक्ष दिलबर सिंह कंडारी, सहित तमाम अधिकारी मौजूद थे