राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ में NSS,NCC व युवा पर्यटन क्लब ने संयुक्त रूप से निकाली स्वच्छता रैली

,चमोली: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ चमोली में युवा पर्यटन क्लब,राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नेशनल कैडेट कोर के संयुक्त तत्वधान में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वच्छता के प्रति जागरूकता रैली महाविद्यालय परिसर से नरसिंह मंदिर उदय पैलेस तक निकाली गई। इस दौरान जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूकता किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.डॉ.बी. एन. खाली, वरिष्ठ प्राध्यापक डी.जी.सेमवाल ,डॉ. एस.एस. राणा,डॉ. सी.एस. राणा, डॉ. आनंद कुमार,डॉ नवीन पंख डॉक्टर आनंद कुमार डॉक्टर राहुल तिवारी, डॉक्टर किशोरी लाल डॉक्टर शैलेंद्र रावत संयोजक युवा पर्यटन क्लब नंदन सिंह रावत, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. धीरेंद्र डुंगरियाल एवं नेशनल क्रेडिट कर क्रेडिट को कर के प्रभारी डॉ. राजेंद्र राणा सहित विद्यालय के कर्मचारी स्वच्छता अभियान में उपस्थित रहे l

पुष्कर सिंह राणा
हिमवंत प्रदेश न्यूज
नीती माणा घाटी, जोशीमठ