पैणी में तूफान से छः कमरों और इन्टर कालेज नैल सांकरी में आंधी तूफान से टीन उड़ने से विद्यालय क्षतिग्रस्त 

पैणी में भारी तूफान से नारायण सिंह के छः कमरों का टिन उड़ने से भारी नुक़सान हुआ है ।गनिमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई है। क्षेत्र पंचायत सदस्य धीरेंद्र राणा और ग्राम प्रधान पैणी विजय कुमार ने बताया तूफान से नारायण सिंह की मकान का टिन उड़ने से भारी नुक़सान हुआ है। जिसका निरीक्षण राजस्व उपनिरीक्षक के द्वारा किया गया है। उन्होंने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।

वहीं नैल सांकरी इन्टर कालेज की आंधी तूफान के कारण भवन की टिन उड़ गयी जिसके कारण विद्यालय भवन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिस पर विद्यालय प्रधानाचार्य अनुप जोशी ने उपजिलाधिकारी मुख्य शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर आपदा के तहत कार्रवाई की मांग की गई।