यदि इंटर कॉलेज व पॉलिटेक्निक भवन का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू नहीं किया गया तो चुनाव बहिष्कार किया जायेगा.

चमोली पोखरीः निमार्णाधीन राजकीय पॉलीटेक्निक उडामाण्डा भवन व राजकीय इंटर कॉलेज उडामाण्डा के मुख्य भवन के निमार्ण कार्य में हो रही देरी को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणांे ने उडामाण्डा के पारतोली तोक में एक बैठक का आयोजन किया। बैठक के दौरान ग्रामीणों ने जहां निमार्णाधीन राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज भवन निर्माण के द्वितीय चरण के लिए 1768.87 लाख रूपये की स्वीकृति के बाद निविदा निकलने पर राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया। वहीं राजकीय इंटर कॉलेज उडामाण्डा के मुख्य भवन के नव निमार्ण में हो रही लेट लतीफी पर नाराजगी जताई। ग्रामीणों ने क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों से उडामाण्डा इंटर कॉलेज के अतिशीध्र निमार्ण करने की गुहार लगाई है। जिससे क्षेत्र में छात्र छात्रों का पठन पाठन सुचारू रूप से हो सके।
बैठक के दौरान अभिभावक संघ के अध्यक्ष टीका प्रसाद खाली व पूर्व अभिभावक संघ के अध्यक्ष भागवत सिंह ने कहा कि बीते कई सालों से उडामाण्डा इंटर कॉलेज के मुख्य भवन की मांग शासन से की जा रही है। कई बार कागजी कार्यवाही भी जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों तक पंहुचाई गई है, लेकिन अभी तक विभाग इसका संज्ञान नहीं ले रहा है। जबकि स्कूली बच्चे मौत के साये में इस जर-जर भवन मंे अध्ययन कर रहे है। उन्होंने क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों को चेताया है कि शीध्र स्कूल भवन का कार्य शुरू नहीं किया गया व निमार्णाधीन पॉलीटेक्निक भवन का कार्य पूर्ण न किया गया तो आगामी लोकसभा चुनाओं का क्षेत्र में बहिष्कार किया जायेगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रसाशन की रहेगी।