राजकीय इंटर कालेज नैल सांकरी में स्वास्थ विभाग और समाज कल्याण विभाग ने स्वास्थ्य शिक्षा शिविर का किया गया आयोजन
चमोली जिले के राजकीय इंटर कालेज नैल सांकरी में स्वास्थ विभाग और समाज कल्याण विभाग ने शिविर आयोजन किया गया जिसमें 238 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कर शिविर का लाभ उठाया । शिविर में स्वास्थ , शिक्षा, विधुत, समाज कल्याण,बाल विकास, कृषि सहित 22 विभागों के स्टाल लगाये गये । प्रत्येक विभाग ने अपने अपने विभागो द्बारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी स्टाल के माध्यम से ग्रामीणों सहित क्षेत्रीय लोगों को दी । शिविर में 137 महिलाओं और 101 पुरुषों सहित कुल 238 रजिस्ट्रेशन हुये ।
विशेषज्ञ डाक्टरों ने लोगों का निशुल्क स्वास्थ परीक्षण कर उन्हें दवाईयां वितरित की गयी ।होम्योपैथी में 54 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ सभी का निशुल्क स्वास्थ परीक्षण कर उन्हें उन्हें दवाईयां वितरित की गई।6 लोगों की ब्लड जांच की गई । अस्थि रोग विशेषज्ञ 38अस्थि रोगियों की जांच कर उन्हें दवाईयां दी गई , 18 परिवार नियोजन के रजिस्ट्रेशन हुए आयुर्वेदिक डाक्टरों ने 41 मरीजों का उपचार कर उन्हें दवाईयां वितरित की गई ,11 लोगों के ब्लड प्रेशर की जांच 20 आयुष्मान कार्ड ,20आधार कार्ड और 2 विकलांग सर्टिफिकेट बनाये गये ।
वहीं समाज कल्याण विभाग के शिविर में 14 वृद्धावस्था पेंशन और विकलांग पेंशनरों के रजिस्ट्रेशन हुये ।पेंशन सम्बंधी 22 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया
इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ उमा रावत,नायव तहसीलदार हरीशचंद्र पांडे, राजस्व निरीक्षक विजयपाल सिंह गुसाईं,राजस्व उपनिरीक्षक विजय कुमार, डा सत्येन्द्र कण्डारी,डा आशिफ अल्वी,डा दीपक नेगी,डा नेहा चौहान,डा गरिमा,डा हिमांशु,डा रमेश,डा प्रियम गुप्ता, राहुल विष्ट,जिला समाज कल्याण अधिकारी धनंजय लिगवाल, सहायक समाज कल्याण अधिकारी देवेन्द्र सिंह पंवार, सहायक खण्ड विकास अधिकारी कमल आर्य, ए डी ओ पंचायत संजय कुमार, पंचायत मंत्री देवेंद्र रावत , देवेन्द्र बुटोला, विधुत विभाग के अवर अभियंता धीरेन्द्र भण्डारी, प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष धीरेंद्र राणा सहित तमाम विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे ।