सीमांत गांव सलूड़ डूंग्रा व बड़ागांव में हंस फाउंडेसन ने किया निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन,200 से अधिक लोगों को मिला लाभ

द हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल सतपुली द्वारा संत श्री भोले महाराज व माता श्री मंगला जी के सौजन्य से सीमांत क्षेत्र बड़ा गांव व विश्व धरोहर रम्माण गांव सलूड़ डुंग्रा में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें 200 से अधिक लोगों की ऑंखों की जांच कर नजर के चश्मे व आवश्यक दवाओं का वितरण किया गया।इस दौरान 30 मरीजों की ऑंखों में मोतियाबिंद पाया गया।इन सभी मरीजों को द हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल सतपुली में ले जाकर मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जायेगा।
द हंस फाउंडेशन अस्पताल के काॅडिनेटर दीपक गुसाई व नेत्र तकनीशियन रवीन्द्र जुगरान ने बताया कि मरीजों के आने जाने रहने व खाने की सुविधा फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क दी जा रही है।
निःशुल्क नेत्र शिविर के दौरान प्रधान कागा व समाजसेवी पुष्कर सिंह राणा,ग्राम प्रधान बड़ागांव विमला भण्डारी,उप प्रधान हेमवंत रावत,कुसल सिंह कमदी,पत्रकार व समाजसेवी भानु प्रकाश नेगी, हंस फाउंडेशन के रबीन्द्र नेगी(डेविड) समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
आपको बता दें, कि हंस फाउंडेशन के संस्थापक संत श्री भोले जी महाराज व आध्यात्मिक गुरू माता श्री मंगला की प्ररेणा से उत्तराखंड समेत देश के अनेक राज्यों में निःशुल्क स्वास्थ्य सेवायें विगत कई सालों से दी जा रही है जिसमें अभी तक लाखों जरूरत मंद व गरीब लोगों को स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिल चुका है। हंस फाउंडेसन द्वारा उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्र नीती घाटी से लेकर प्रथम गॉव माणा में भी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा चुके है।