पोखरी में राजकीय शिक्षक संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर काली पट्टी बांध जताया विरोध

 

राजकीय शिक्षक संगठन पोखरी के अध्यापकों ने बाहों में काली पट्टी बांध कर जताया विरोध ।प्रातीय नेतृत्व के आह्वान पर राजकीय शिक्षक संगठन पोखरी इकाई के शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली, प्रधानाचार्य के पदों पर पदोन्नति , हेडमास्टर के पदों पर पदोन्नति , अध्यापकों की एल टी सवर्ग से प्रवकता सवर्ग में पदोन्नति , वेतन वृद्धि सहित वेतन विसंगतियों को निस्तारित करने सहित विभिन्न मांगो को लेकर सभी विद्यालयों में पठन पाठन व्यवस्था सुचारू रखते हुए बाहों में काली पट्टी बांध कर सरकार के खिलाफ विरोध जताया ।

 


राजकीय शिक्षक संगठन के ब्लांक अध्यक्ष ब्रह्मानंद किमोठी का कहना है शिक्षक लम्बे समय से अपनी इन मांगों को लेकर सघर्षरत है । सरकार और विभागीय उच्चाधिकारियों को लिखित रूप से अवगत करा चुके हैं । लेकिन सरकार ने अभी तक इसका संज्ञान नहीं लिया है। बड़ी संख्या में कालेजो और विद्यालयों में प्रधानाचार्यो और हेड मास्टरों के पद रिक्त पड़े हुए हैं। सहित विभिन्न मांगों पर जल्द समाधान किया जाए।