फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसाइटी ने निःशुल्क मानसिक स्वास्थ्य और नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन।
04, नवंबर, 2023. देहरादून, मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्यरत सामाजिक संस्था ने आज क्लेमेन्ट टाउन में गढ कौथग मेले में निःशुल्क मानसिक स्वास्थ्य और नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में प्रख्यात मनोवैज्ञानिक डॉ. पवन शर्मा (द साइकेडेलिक) ने मानसिक स्वास्थ्य की चुनौतियों से निपटने के लिए लोगों को बेहतरीन और प्रभावी तरीके बताये। डॉ. पवन शर्मा ने अपने साथी सुनिष्ठा सिंह और शिवाजी बनर्जी के सहयोग निःशुल्क काउंसिलिंग और थेरेपी की सुविधा भी प्रदान की और लोगों को मनोविकारों से छुटकारा दिलाने में मदद की। नेत्र चिकित्सक डॉ. चिराग बहुगुणा ने लोगों का नेत्र परीक्षण किया और समस्याओं का समाधान किया। सुविधा प्राप्त करने वाले लोगों ने शिविर में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ लेकर संतुष्टि जाहिर की और इस प्रयास की सराहना की। मेले के आयोजनकर्ताओं द्वारा इस शिविर के आयोजन और उत्कृष्ट समाज सेवाओं के लिए डॉ. पवन शर्मा और डॉ. चिराग बहुगुणा को सम्मानित किया गया।