सती सिरोमणि माता अनसूया मेले की तिथि तय,भक्तों में उत्साह का माहौल
हर साल दत्तात्रेय जयंती पर आयाजित अनसूया मेले की तिथि तय हो गई है। 24 अक्टूबर को आयोजित अनूसया मंदिर समिति मंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस बार अनसूया मेला 25 व 26 दिसंबर को मनाया जायेगा। अनसूया मंदिर के मुख्य पुजारी अंकित सेमवाल ने बताया कि 25 दिसंबर को अनसूया आश्रम पंहुचने वाली सभी देव डोलियों का भब्य स्वागत किया जायेगा। 26 दिसंबर को सभी देव डोलियां की विधिविधान से पूजा के बाद गंतब्य स्थान की ओर रवाना किया जायेगा।
वही अनसूया मंदिर समिति के अध्यक्ष विनोद राणा ने बताया कि दत्तात्रेय जयंती पर मांॅ अनसूया के पौराणिक मंदिर को भब्य रूप में सजाया जायेगा। साथ ही सभी आगन्तुक भक्तों को रहने व भण्डारों के माध्यम से खाने की भी उचित व्यवस्था की जायेगी। बरोहियों के लिए सभी सुविधाओं का भी इंतजाम किया जायेगा।
इस अवसर पर सेवा समिति के पुजारी लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल,विनोद सेमवाल,मदन सेमवाल,प्रवीन सेमवाल,संजय तिवारी, मंदिर समिति के अध्यक्ष विनोद सिंह राणा,सचिव दिगम्बर ंिसंह,बीरेन्द्र ंिसह राणा,योगेन्द्र सिंह,मनबीर सिंह,ब्रिजेन्द्र ंिसंह समेत अनेक सदस्य गण मौजूद रहे।