मुख्यमंत्री ने किया ढाई सौ करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास व लोकार्पण
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून व मसूरी को बड़ी सौगात दी । मुख्यमंत्री द्वारा ढाई सौ करोड़ की विभिन्न योजनाओं का आज शिलान्यास व लोकार्पण किया गया ।इस मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा की हमारी सरकार का सिद्धांत है की जो योजनाएं घोषित करते हैं उनका शिलान्यास किया जाता है और शिलान्यास के बाद लोकार्पण कर उसे पूरा किया जाता है । उन्होंने कहा प्रदेश में ऐसी बहुत योजनाएं है जिनका शिलान्यास हुआ था आज उनका मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पण हो रहा है ।कैबिनेट मंत्री ने कहा की भारतीय जनता पार्टी की सरकार लगातार अपने प्रदेश के विकास के लिए कार्य कर रही है ।हम जनता के काम करते हैं , जनता को बात करते हैं यही वजह है की प्रदेश की जनता आज हमारे साथ चल रही है।