ब्रिज कोर्स (PDPET) का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश,हिमाचल प्रदेश,पंजाब, राजस्थान,मध्य प्रदेश,पश्चिम बंगाल सहित विभिन्न राज्यों की ब्रिज कोर्स (PDPET) अभ्यर्थी/प्रशिक्षितों ने सुप्रीम कोर्ट में लगे याचिका जिसमें उत्तराखंड के 74 याचिका करता सहित कुल 160 याचिका कर्ता ने सुप्रीम कोर्ट में न्याय की गुहार लगाई है।
उत्तराखंड सहित विभिन्न राज्यों में प्राथमिक शिक्षक भर्ती अधर में लटका है, राज्य सरकार एवं शिक्षा विभाग के द्वारा बीएड ब्रिज कोर्स प्रशिक्षित RTE एक्ट – 23(1) के तहत योग्यता रखने के बाद भी की जा रही अनदेखी जबकि मानव संसाधन विकास मंत्रालय की अधिसूचना तथा राष्ट्रीय अध्यापक परिषद (एनसीटीई )तथा आरटीई अधिसूचना के तहत समस्त दस्तावेज के आधार पर B.Ed/ ब्रिज कोर्स प्रशिक्षित योग्यता धारी 31 मार्च 2019 तक प्राथमिक शिक्षक न्यूनतम पूर्ण कर चुके थे.
भेड़ ब्रिज कोर्स की ओर से सुप्रीम कोर्ट पहुंचे मुख्य याचिका करता प्रकाश खटीक (राजस्थान ) सुरेंद्र सिंह बड़ा गोविंद मंगाई एवं सुरेंद्र सिंह राणा तथा भूषण उत्तर प्रदेश से ब्रिज कोर्स प्रशिक्षार्थी सुप्रीम कोर्ट में उपस्थित थे.
-पुष्कर सिंह राणा
हिमवंत प्रदेश न्यूज
नीती माणा घाटी/जोशीमठ