पोखरी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी की मौजूदगी बीडीसी बैठक का किया गया आयोजन
चमोली जिले के पोखरी ब्लाक सभागार में गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्र की मौजूदगी और ब्लाक प्रमुख प्रीति भंडारी की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ग्राम प्रधानों की बैठक का आयोजन किया गया जनप्रतिनिधियों ने सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल,भू धंसाव की समस्या प्रमुखता से उठाई जिसमें मसोली की क्षेत्र पंचायत सदस्य राधा रानी रावत ने गोदली इन्टर कालेज में भू धंसाव की समस्या,जिला पंचायत सदस्य अनुप चन्द्र रौतियाल एवं ग्राम प्रधान रौता बीरेंद्र राणा ने पोखरी हरीशंकर मोटर मार्ग भू धंसाव एक साल से सड़क अवरुद्ध ,थैली सैण से राजकीय इंटर कालेज थालाबैंड तक सड़क मोटर मार्ग निर्माण,रौता अस्पताल में डाक्टरों की कमी, गुडम के ग्राम प्रधान सजनसिंह एवं ग्राम प्रधान संजय रमोला ने गुडम नैल मोटर पर सड़क डामरीकरण, ब्राह्मण थाला के ग्राम प्रधान दीपक थपलियाल ने गांव में पेयजल की समस्या ग्राम प्रधान नैल ने हर घर नल के दूसरे पेश के कार्य में लापरवाही एवं प्रधान संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र राणा ने पोखरी गोपेश्वर मोटर मार्ग सलना में भू धंसाव, क्षेत्र पंचायत सदस्य धीरेंद्र राणा ने उडामाण्डा खुनीगाड मोटर मार्ग कटिंग नौली के प्रधान सतेन्द्र सिंह ने गांव विधुत लाइन की समस्या प्रधान ऐरास दर्शन सिंह ने ऐरास में स्वास्थ्य केंद्र क्षतिग्रस्त की समस्या सुभाष रावत ने इंटर कॉलेज उडामाण्डा कक्षों के निमार्ण लापरवाही ताली के प्रधान रविन्द्र नेगी ने आंगनबाड़ी की समस्या की समस्याएं मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष उठाई।
ब्लाक प्रमुख प्रीति भंडारी ने कहा जिन समस्याओं को जनप्रतिनिधियों ने उठाया है उन पर अधिकारी प्रमुखता से कार्य करें।
मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्र ने सभी विभागों के अधिकारियों निर्देश देते हुए कहा जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों की जो समस्याओं से अवगत कराया है सभी समस्याओं का निराकरण जल्द निराकरण करें।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रीति भंडारी जिला विकास अधिकारी के के पंत, उपजिलाधिकारी संतोष कुमार पांडे
पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता परशुराम चमोली ,लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजय सिन्हा, खंड विकास अधिकारी पन्नालाल सहायक खंड विकास अधिकारी राजेंद्र विष्ट,नायब तहसीलदार हरीशचंद्र पांडे, थानाध्यक्ष दिलबर सिंह कंडारी, जेष्ठ प्रमुख पूरण सिंह समाज कल्याण अधिकारी देवेन्द्र पंवार सहित तमाम अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे। मंच संचालन सहायक खंड विकास अधिकारी राजेंद्र विष्ट ने किया।