नारी शक्ति वंदन अधिनियम 2023 लोकसभा में पारित होना नारी शक्ति के लिए ऐतिहासिक दिन:नरेश बंसल
यह नारी शक्ति के लिए ऐतिहासिक दिन है। यह आजादी के अमृतकाल मे नारी शक्ति को मोदी सरकार का वंदन :भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डा.नरेश बंसल।
देश की सभी माताओं-बहनों-बेटियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं एवं पीएम नरेंद्र मोदी जी का हार्दिक आभार: भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डा.नरेश बंसल।
भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डा.नरेश बंसल ने लोकसभा से ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम – 2023’ पास होने पर हर्ष जताया है एवं देश की सभी माताओं-बहनों-बेटियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है ।
डा.नरेश बंसल ने कहा कि “यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः” यह सनातन का पुरातन वाक्य है जिसे आज भारत की मोदी सरकार ने सार्थक किया है।
बंसल ने कहा कि यह नारी शक्ति के लिए ऐतिहासिक दिन है। यह आजादी के अमृतकाल मे नारी शक्ति को मोदी सरकार का वंदन है कि 454 के मुकाबले 2 वोट के भारी अंतर से लोकसभा से ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम – 2023’ पास हुआ है यह अद्भुत, ऐतिहासिक एवं अतुलनीय नए भारत की नयी पहल है।
डा. बंसल ने लोकसभा में नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल पास होने पर देश की सभी माताओं-बहनों-बेटियों को अनंत बधाई और शुभकामनाएं दी है एवं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का बहुत-बहुत आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया है व सभी समर्थन करने वाले सासंदो को भी साधुवाद दिया है। बंसल ने कहा कि मोदी है तो मुमकिन है कि जो काम आजादी के इतने साल मे नही हुआ उसे आजादी के अमृतकाल मे नवनिर्मित संसद भवन से कर मोदी सरकार ने नारी उत्थान का एक नया अध्याय लिखा है।
भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डा.नरेश बंसल ने कहा कि मोदी सरकार महिला सशक्तिकरण हेतु प्रतिबद्ध है और यह बिल संसद से पास होना नारी सशक्तिकरण की दिशा में यह कदम ऐतिहासिक कदम हैं एवं यह अधिनियम हमारी माता-बहनों के अधिकारों की रक्षा, सशक्तिकरण तथा राजनीतिक जीवन में उनकी सहभागिता सुनिश्चित करेगा और विकसित भारत के निर्माण में उनकी उपयोगिता का सारथी बनेगा।
डा.नरेश बंसल ने कहा कि इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए मा. प्रधानमंत्री जी एवं उनकी सरकार का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं तथा देश व प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई देता हूँ।