*जिलाधिकारी ने सारा की बैठक में अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में गुरुवार को स्प्रिंग एण्ड रीवर रिजुविनेशन अथारिटी (सारा) की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सारा योजना के तहत जनपद में किए जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने सभी रेखीय विभागों को जनपद में जल संरक्षण और संवर्द्धन के लिए किए जा रहे कार्यों की क्षमता वृद्धि के साथ दीर्घकालिक योजनाएं बनाने के निर्देश दिए।

कलैक्ट्रेट में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सारा योजना के अन्तर्गत प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा करते हुए आगामी वित्तीय वर्ष के प्रस्तावों के साथ ही मोथूगाड व चन्द्रभागा गदेरों में प्रस्तावित योजनाओं को तत्काल अनुमोदित करवाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को जल स्रोतों, नदियों, जलाशयों के जल संरक्षण एवं जल संवर्द्धन के कार्यों में तेजी लाने के और बद्रीनाथ व केदारनाथ वन प्रभाग के अधिकारियों को सारा योजना के निर्धारित प्रारुप में डीपीआर तैयार कर प्रस्तुत करने की बात कही। वहीं बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सारा की सोशल कॉर्डिनेटर को सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को भगीरथ एप की विस्तृत जानकारी देने और जल संरक्षण के लिए स्रोतों के चयन की प्रक्रिया व मानकों की जानकारी देेने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान नोडल अधिकारी अरविन्द नेगी ने बताया कि योजना के अन्तर्गत जल संवर्धन एवं संरक्षण के लिए चाल खाल, खन्तियों, चेकडैम का निर्माण एवं पौधारोपण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद में 87 क्रिटीकल स्रोत स्प्रिंग चिन्हित किए गए हैं और वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए योजना में बद्रीनाथ वन प्रभाग के 05, केदारनाथ वन प्रभाग के 5, जल संस्थान गोपेश्वर के 3, जल निगम गोपेश्वर के 8 और जल संस्थान कर्णप्रयाग के 5 योजनाएं प्रस्तावित की गई हैं। इस दौरान सारा योजना की सोशल कॉर्डिनेटर मंजू परिहार ने अधिकारियों को भगीरथ एप की जानकारी दी।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी डा. अभिषेक त्रिपाठी, डीडीओ केके पंत, मुख्य शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह रावत सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

जिला सूचना अधिकारी
चमोली