*श्रावण मेला और चारधाम यात्रा में भारतीय रेल द्वारा की गई व्यवस्थाएं प्रशंसनीय और अनुकरणीय हैं: त्रिवेन्द्र*

 

नई दिल्ली। हरिद्वार के सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने संसद के मानसून सत्र में रेल मंत्री से यह प्रश्न पूछा कि वर्ष 2025 में श्रावण मास के कांवड़ मेले और चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की संख्या में हो रही वृद्धि को देखते हुए भारतीय रेल द्वारा कौन-कौन से विशेष प्रबंध किए गए हैं?

 

इस पर रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिकी व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में लिखित उत्तर के माध्यम से जानकारी दी कि तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए श्रावण मेला – 2025 के तहत अब तक 1038 विशेष रेल यात्राएँ अधिसूचित की गई हैं। ये ट्रेनें मेला, त्योहारों और तीर्थ यात्राओं के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए परिचालनिक व्यवहार्यता व यातायात औचित्य के आधार पर चलाई जाती हैं।

 

रेल मंत्री ने यह भी बताया कि प्लेटफार्म सुविधाओं का विस्तार किया गया है।अस्थायी तौर पर अतिरिक्त स्टाफ और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जा रही है ताकि तीर्थयात्रियों को कोई असुविधा न हो।

 

इसके साथ ही रेलवे द्वारा यात्रियों को डिजिटल माध्यमों से भी सुविधा प्रदान की जा रही है जिसमें रेलवन ऐप (Railway One App) के माध्यम से, आरक्षित, अनारक्षित और प्लेटफार्म टिकट बुकिंग, ट्रेन खोजने की सुविधा, कोच स्थिति और लाइव ट्रैकिंग, पीएनआर पूछताछ और शिकायत समाधान की सुविधा उपलब्ध है।

 

रेल मंत्री ने बताया कि सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं जिसमें अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती, सीसीटीवी निगरानी, हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर (HHMD) जैसे उपकरणों का उपयोग, यात्रियों से संपर्क में रहने के लिए सोशल मीडिया (Twitter, Facebook आदि) का सक्रिय उपयोग और रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 (आपातकालीन सेवा 112 से एकीकृत) को 24×7 सक्रिय रखा गया है

 

सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने तीर्थ यात्रियों की सुविधा हेतु रेल मंत्रालय द्वारा किए गए इन व्यापक प्रबंधों के लिए केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि श्रावण मेला और चारधाम यात्रा जैसे आयोजनों में लाखों श्रद्धालु आते हैं, ऐसे में भारतीय रेल की यह तत्परता, योजनागत तैयारियां और डिजिटल नवाचार अत्यंत सराहनीय हैं।