स्लग-मंत्री गणेश जोशी ने कंडोली में बारिश से पहुंचे नुकसान का किया निरीक्षण।
-देहरादून में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कंडोली में बीते दिनों बारिश से हुए नुकसान का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियो संग पहुंचकर लोगों की पीड़ा सुनी और लोनिवि-ऊर्जा निगम को जरूरी दिशानिर्देश भी दिए।स्थानीय लोगों ने मंत्री को बताया कि बारिश के कारण कंडोली खाला की पुलिया और सड़क क्षतिग्रस्त होने से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिया के पास बिजली का पोल है, जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है। मंत्री ने मौके पर यूपीसीएल के अधिकारियो को तत्काल पोल को दूसरी जगह शिफ्ट करने को कहा। साथ ही, लोनिवि अधिकारियों को कंडोली की सड़क को शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए।