*गैरसैण में विधानसभा मानसून सत्र की तैयारियों के प्रगति की समीक्षा बैठक*

 

*आवास,विद्युत, जलापूर्ति, साफ-सफाई एवं स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं के प्रगति की समीक्षा बैठक*

 

गैरसैंण में 19 अगस्त से शुरू होने वाले उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र की तैयारियों में प्रगति को लेकर रविवार को जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी संबंधित विभागों द्वारा किये जा रहें कार्यों की प्रगति की जानकारी ली गई और कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।

 

जिलाधिकारी ने कहा एसडीएम गैरसैंण एवं कर्णप्रयाग संयुक्त रूप से प्राइवेट होटलों व निजी आवासो का निरीक्षण कर रूम अधिग्रहण कर रेट लिस्ट तय कर ले साथ ही अन्य आवश्यक आवास सम्बंधित व्यवस्थायें आसपास के क्षेत्रों में सुनिश्चित कर लें।इस दौरान नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी गैरसैंण ने बताया कि साफ-सफाई हेतु पर्यावरण मित्रों की तैनाती हेतु प्रक्रिया चल रहीं है तथा टेंपरेरी टॉयलेट के लिए स्थान चिन्हित किया जा रहा है। जल निगम एवं जल संस्थान कर्णप्रयाग द्वारा जानकारी दी गयी कि विधानसभा सत्र के दौरान पानी की आपूर्ति के लिए टैंकरों की व्यवस्था और पाइपलाइन के माध्यम से जल आपूर्ति का कार्य किया जा रहा है, शीघ्र ही इसे पूरा कर लिया जायेगा। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि खाने की व्यवस्था हेतु टेंडर प्रक्रिया की जा रहीं है, साथ ही ईंधन आपूर्ति हेतु सभी व्यवस्था की जा रहीं है।जेटीओ कर्णप्रयाग ने बताया कि मोबाइल टावरों की जांच कर ली गई है और नेटवर्क से संबंधित सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही हैं।

 

जिलाधिकारी ने विधानसभा परिसर में सुरक्षा बैरिकेटिंग का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।पीडब्ल्यूडी व आरडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सभी निर्माण कार्य समय से पूर्ण कर लिए जायेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक गुप्ता ने बताया कि सत्र के दौरान चिकित्सकों की तैनाती के आदेश जारी कर दिए गए हैं तथा आवश्यक उपकरणों और एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए।

 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, परियोजना निदेशक आनंद सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह रावत, जिला पूर्ति अधिकारी अंकित पांडे सहित अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहें।

 

जिला सूचना अधिकारी

चमोली

You may have missed