प्रवक्ता की मांग को लेकर अभिभावकों ने किया प्रदर्शन

 

 

जनपद चमोली के सुदूर देवाल विकासखंड के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज देवाल में अध्यापकों की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे अभिभावक। विकासखंड मुख्यालय में स्थित अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज देवाल में विगत 5 वर्षों से अंग्रेजी व अर्थशास्त्र का प्रवक्ता रिक्त चल रहा है। जिनको भरने की मांग को लेकर मंगलवार को अभिभावकों ने पीटीए अध्यक्ष गोविंद सोनी के नेतृत्व में देवाल बाजार से विकासखंड मुख्यालय तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया। अभिभावकों का कहना है कि विद्यालय में अंग्रेजी जैसे मुख्य विषय का प्रवक्ता न होने से बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है उन्होंने कहा कि सरकार को शीघ्र ही प्रवक्ता नही भेज गये तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। अभिभावक संघ के अध्यक्ष सोनी ने कहा कि विभिन्न माध्यमों से विधायक शिक्षा मंत्री और सरकार को पत्र भेजे गए हैं लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। मजबूर होकर अभिभावकों को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है हम मांग करते हैं कि समस्त रिक्त पदों पर जल्द से जल्द अध्यापक नियुक्त किया जाए प्रदर्शन करने वालों में आनंद मिश्रा बसंती देवी शांति देवी,बेला देवी,खष्टी देवी, खिल्पा देवी, दीमा देवी, हेमा देवी, मीना देवी, देवकी देवी, पूनम देवी आदि शामिल रहे।