*नशे से बचने के लिए निशुल्क परामर्श और थेरेपी के शिविर का आयोजन किया।*

सामाजिक संस्था फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसाइटी ने आज नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर नशे में लिप्त व्यक्तियों के लिए निशुल्क परामर्श और थेरेपी के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में समाजसेवी मनोवैज्ञानिक डॉ. पवन शर्मा (द साइकेडेलिक) ने विभिन्न प्रकार के नशे का उपयोग करने वाले व्यक्तियों को नशे के गम्भीर परिणामों और नशे की तरफ ले जाने वाली मानसिक दशा के बारे में जानकारी दी। डॉ. पवन शर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ प्रतिभागियों को उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए परामर्श दिया और एन एल पी थेरपी भी की। उन्होंने बताया कि लोग रोमांच, आर्थिक नुक़सान, प्रेम संबंधों के टूटने, और अन्य किसी कारण से अवसाद ग्रस्त होने पर नशे की आदत के शिकार हो जाते हैं। सही समय पर उचित देखभाल और पेशेवर मनोवैज्ञानिक मदद से किसी भी नशे की आदत से बचा जा सकता है। इस अवसर पर एडवोकेट कुलदीप भारद्वाज और पूनम नौडियाल ने भी प्रतिभागियों से सम्वाद किया।

You may have missed