*AIIMS ऋषिकेश पहुँचे सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत, मनसा देवी हादसे में घायलों का लिया हालचाल*

 

ऋषिकेश| हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुई भगदड़ की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में घायल श्रद्धालुओं का हालचाल जानने हेतु हरिद्वार के सांसद एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत हरिद्वार के जिला अस्पताल के बाद AIIMS ऋषिकेश पहुँचे।

 

श्री रावत ने घायलों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा AIIMS के डॉक्टरों एवं चिकित्सा अधिकारियों से उपचार की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने माँ गंगा से सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की।

 

उन्होंने कहा कि AIIMS ऋषिकेश के अनुभवी डॉक्टरों की देखरेख में घायलों का उपचार पूरी गंभीरता, समर्पण और संवेदनशीलता के साथ किया जा रहा है। प्रशासन और चिकित्सा टीम यह सुनिश्चित कर रही है कि किसी भी घायल को इलाज में कोई कमी न हो।

 

सांसद रावत ने आश्वस्त किया कि सरकार और स्थानीय प्रशासन पीड़ितों के साथ हर संभव सहयोग देने के लिए तत्पर है, और इस कठिन समय में सभी प्रभावित परिवारों के साथ मजबूती से खड़े हैं।