होली पर हास्य कवि सम्मेलन में कवियों ने श्रोताओं को हंसाकर किया लोटपोट, गणमान्य लोगों को बांटी हंसलोक संदेश* 

 

सम्भल। कुंवर अमरपाल त्यागी जी की स्मृति में होली मिलन के अवसर पर ए.के. रिसोर्ट कुरकावली, सम्भल में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। युग परिवर्तन ट्रस्ट द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन में आगरा, गाजियाबाद और मुरादाबाद से आये कवियों डा. प्रेमवती उपाध्याय, राहुल शर्मा, डा.श्वेता त्यागी, दीपक दिव्यांशु, मयंक शर्मा, प्रदीप कुमार दीप और बाबा दुष्यंत आदि कवियों ने हास्य-व्यंग्य की कविताएं सुनाकर श्रोताओं को लोटपोट कर दिया। राष्ट्रभक्ति और अमर शहीदों के सम्मान में भी कवियों ने काव्यपाठ किया।

 

कार्यक्रम के संयोजक ए.के. रिसोर्ट के संचालक एवं प्रसिद्ध उद्योगपति अमित त्यागी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेमराज त्यागी और संचालन त्यागी अशोका कृष्णम ने किया। इस मौके पर हमने श्री अमित त्यागी, प्रेमराज त्यागी, इंजीनियर श्री डी.के.त्यागी एवं सभी कवियों को हंसलोक संदेश पत्रिका भेंट की।

 

कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष चौ.हरेंदर सिंह रिंकू, पूर्व जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह खडगवंशी, ब्लाक प्रमुख पति कुलदीपसिह चाहल, पूर्व प्रमुख चौ. नरेंद्रसिंह, पंडित कमलकांत तिवारी, डा.यू.सी.सक्सेना, कर्नल अतुल त्यागी, प्रदीप त्यागी, अंशुमान त्यागी, संजीव चौधरी, श्री नवनीत त्यागी, चौ.खिलेंद्र सिंह, चौ.अजयवीर सिंह, भोले सिंह त्यागी, संजीव सारस्वत, चौ.धर्मेंदर सिंह चाहल, चौ. प्रवीन चाहल एडवोकेट, चौ.विकास सिंह चाहल, सुधीर चाहल आदि बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।