अगर आप भी है जमीन व संपत्ति के फर्जीवाडे से परेसान है तो यह खबर आपके लिए है खास ।

अगर आप भी है जमीन व संपत्ति के फर्जीवाडे से परेसान है तो यह खबर आपके लिए  खास है ।

देहरादूनः प्रदेश में फर्जी जमीनों की खरीद फरोख्त के मामले आये दिन बढ़ते जा रहे है। जिसमें पूर्व सैनिक भी अछूते नहीं रह गये है। बीते दिनों उत्तराखंड पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष मेजर जनरल(से.नि.) एम.एल. असवाल के द्वारा प्रदेश के पूर्व सैनिकों के कार्यालय के दौरा किया गया जिसमें पूर्व सैनिकों द्वारा बताया गया कि उनकी जमीन/संपत्ति को उनकी अनुमति के बिना धोखाधड़ी से किसी के नाम पर पंजीकृत कर दिया गया है। अब पीडित परिवारों को असली मालिक से इसे ठीक कराने के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। इसके अतिरिक्त भूतपूर्व सैनिक कार्यालय में भी कई पीडित पूर्व सैनिक जमीनों के धोखाधड़ी के मामलों की शिकायत आये दिन करते है। उन्होंनें जानकारी दी है कि,इस समस्या के समाधान के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा एक तंत्र स्थापित किया गया है। जिसमें एक विशेष दल का गठन किया गया है। सभी पीड़ित व्यक्ति इस पर अपनी शिकायत प्रस्तुत कर सकते है।
E:mail-sit.igruk@gmail.com
Phone No.7454959384

साथ ही उत्तराखंड पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष मेजर जनरल एमएल असवाल ने कहा है कि एसआईटी द्वारा 15 सितंबर की विज्ञप्ति भी देखें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पूर्व सैनिकों को अपनी जमीनों संपत्तियों को ठीक करने का एक मौका दिया है इसे ठीक कराने में कोई लापरवाही न बरते। साथ ही भूतपर्व सैनिक कार्यालय को भी इससे संबधित जानकारी व कार्यवाही के दस्तावेज की जानकारी उपलब्ध करायें ताकि भविष्य मेें इस रिकार्ड की अवश्यकता पडने पर पुनः संबधित विभाग को अवगत कराया जा सके।