हंस गौशाला ने डेरा मोड़ में लगाया निःशुल्क पशु जांच एवं चिकित्सा शिविर, 117 गायों एवं अन्य पशुओं का किया इलाज

 

नई दिल्ली। परमपूज्य श्री भोले जी महाराज एवं माताश्री मंगला जी की प्रेरणा से हंस गौशाला-ए यूनिट आफ द हंस फाउंडेशन द्वारा दक्षिणी दिल्ली के एम.के.गार्डन डेरा मोड़ में निःशुल्क पशु जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कुशल एवं अनुभवी डाक्टरों की देखरेख में 117 गायों, भैंसों एवं अन्य पशुओं के स्वास्थ्य की जांचकर उन्हें निःशुल्क दवाइयां प्रदान की गईं।

शिविर में डेरा मोड़, डेरा गांव, भाटी कलां तथा फतेहपुर बेरी आदि गांवों के पशुपालक अपनी गाय, गोवंश, भैंस एवं कुत्ता आदि बीमार पशुओं को इलाज कराने के लिए लेकर आये थे। हंस गौशाला शिविर में राजकीय पशु चिकित्सालय फतेहपुर बेरी तथा पशुपालन विभाग दिल्ली सरकार का भी योगदान रहा।

हंस गौशाला निःशुल्क जांच एवं चिकित्सा शिविर के संयोजक श्री मानस स्वाइन ने बताया कि पिछले कई माह से दक्षिणी दिल्ली के अनेक गांवों में इस तरह के शिविर लगाये जा चुके हैं। यह सेवा कार्य भविष्य में भी जारी रहेगा ताकि अधिक से अधिक पशुपालकों को इसका लाभ मिल सके।
श्री मानस स्वाइन ने बताया कि हंस गौशाला भाटी, दिल्ली में स्थानीय स्तर पर लावारिस, बीमार एवं दुर्घटनाग्रस्त पशुओं के इलाज के लिए निःशुल्क काऊ रेस्क्यू एंड ट्रीटमेंट जोन का संचालन किया जा रहा है।

इस मौके पर वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डा.बाला मुरुगन, डा.सतवीर सिंह तथा डा.मुदस्सिर इकबाल ने अपने पैरामेडिकल स्टाफ के साथ 117 गायों, गोवंश, भैंस एवं कुत्ता आदि पशुओं के स्वास्थ्य की जांचकर उनका इलाज किया तथा निःशुल्क दवाइयां प्रदान कीं।

वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डा. बाला मुरुगन ने बताया कि अधिकतर गायों एवं भैंसों में भूख न लगना, बांझपन तथा कम दूध देना आदि बीमारियों का इलाज कर निशुल्क दवाइयां दी गईं। थनेला, चीचड/कलीदें, खाज-खुजली, जख्म, खांसी, जुकाम और बुखार का इलाज किया गया। गायों और भैंसों में खुरपका एवं मुंहपका से बचाव के लिए की वैक्सीन दी। पशुपालकों को वैक्सीन, कैल्शियम, खनिज पदार्थ तथा संतुलित आहार के लाभ बताकर उन्हें जागरूक किया गया। गायों के एवं भैंसों के छोटे बच्चों के पेट में कीड़ों को खत्म करने की दवाई पिलाई गई तथा उनके जख्मों/घावों का इलाज किया।

हंस गौशाला शिविर को सफल बनाने में हंस गौशाला के वरिष्ठ सेवक एवं पत्रकार भागेश कुमार त्यागी, अमरदीप, विनय यादव, संदीप झांझरिया, शिव शर्मा तथा वैभव आदि सेवकों के साथ-साथ ग्रामवासियों तथा पैरामेडिकल स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

शिविर में आये पशुपालकों ने द हंस फाउंडेशन के प्रेरणास्रोत श्री भोले जी महाराज एवं माता श्री मंगला जी द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की।

बी.के.त्यागी द्वारा हंस गौशाला-ए यूनिट आफ द हंस फाउंडेशन, भाटी माइंस रोड, भाटी, छतरपुर, नई दिल्ली, मो-9871888650