16 फरवरी को गौचर मैदान में आयोजित होगा हंस फाउंडेसन का निःशुल्क नेत्र शिविर

 

रूद्रप्रयागःहंस फाउंडेसन द्वारा समाज के सभी जरूरत मंदों व समाज के अंन्तिम छोर पर बैठे व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवायें पहुंचने का नेक कार्य जारी है। इसी क्रम में परम संत भोले जी महाराज व करूणामयी माताश्री मंगला जी के सौजन्य से हंस फाउंडेसन जनरल अस्पताल सतपुली द्वारा 16 फरवरी को शुबह 10 बजे से दिन 2 बजे तक गौचर मैदान में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जायेगा।

इस दौरान अनुभवी डॉक्टरों द्वारा नेत्र परीक्षण,निःशुल्क,आवश्यक दवायें व चश्मा वितरण किया जायेगा। जिन मरीजों की ऑखों में मोतियाविंद की शिकायत पाई जायेगी उनको अनुभवी डॉक्टरों के द्वारा सतपुली स्थित अस्पताल मे ऑपरेशन किया जायेगा। मरीजों आने जाने व भोजन की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी। हसं फॉउडेसन के स्वास्थ्य शिविर कॉडिनेटर दीपक गुसाई ने बताया कि सभी मरीज अपना आधार कार्ड व फोन नंम्बर साथ लाना है।

अधिक जानकारी के लिए निम्न लिखित फोन नम्बरों पर संम्पर्क किया जा सकता है।

दीपक गुसाई कॉडिनेटर 9756809507

भानु प्रकाश नेगी, पत्रकार व समाजसेवी 9634381535

सुनील पंवार नगर, अध्यक्ष कॉग्रेस कमेटी गौचर 9634075462

मुकेश नेगी,पूर्व नगर, पालिका अध्यक्ष गौचर 9412116184