*देहरादून में प्रवासी बन्धु वर्ग मिलन समिति का भव्य मिलन समारोह, गांव से जुड़ाव और आपसी सहयोग का लिया संकल्प*

देहरादून में प्रवासी बन्धु वर्ग मिलन समिति देहरादून द्वारा एक भव्य मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सभी प्रवासी परिवारों के बीच आपसी प्रेम, सौहार्द बनाए रखना, एक-दूसरे के सुख-दुःख में सहभागी बनना तथा अपने पैतृक गांव से निरंतर जुड़ाव रखते हुए आपदा एवं आवश्यकता के समय सहयोग प्रदान करना रहा। समारोह समिति के अध्यक्ष कैप्टन आलम सिंह भण्डारी के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में ग्राम कालों (पौड़ी गढ़वाल) राठ क्षेत्र से जुड़ी प्रवासी बुजुर्ग महिला सतेश्वरी देवी भण्डारी (कालीदास मार्ग, देहरादून) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। मंच संचालन अधिवक्ता मोहनसिंह भण्डारी द्वारा किया गया।
समिति के सचिव सुबेदार आलम सिंह भण्डारी ने मंच से समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी, वहीं कोषाध्यक्ष जगदीश भण्डारी ने आय-व्यय का विस्तृत ब्योरा सभा के समक्ष प्रस्तुत किया। उपाध्यक्ष श्रीपाल सिंह नेगी ने अपने संबोधन में कहा कि जब प्रवासी बन्धु गांव में विकास कार्यों के लिए जाते हैं तो वहां के निर्वाचित प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से भी उन्हें पूरा सहयोग मिलना चाहिए।
समारोह के अंत में अध्यक्ष कैप्टन आलम सिंह भण्डारी ने सभी सदस्यों को नववर्ष 2026 की शुभकामनाएं दीं और आयोजन में सहभागिता के लिए मातृशक्ति सहित सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह समिति का पहला मिलन समारोह है, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि गांव से किसी भी समय सहयोग का आह्वान आने पर समिति सदैव तत्पर रहेगी तथा गांव के विकास से जुड़ी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।
सभा के समापन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विशेष रूप से महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी पुरानी यादें साझा कीं। कार्यक्रम की सभी उपस्थित जनों ने सराहना की।
इस अवसर पर अध्यक्ष कैप्टन आलम सिंह भण्डारी के साथ उपाध्यक्ष श्रीपाल सिंह नेगी, सचिव सुबेदार आलम सिंह भण्डारी, संयोजक अधिवक्ता मोहनसिंह भण्डारी, कोषाध्यक्ष जगदीश भण्डारी, कैप्टन प्रकाश भण्डारी, सुरेन्द्र सिंह भण्डारी, सुरेन्द्र सिंह गुसाईं, दिगम्बर सिंह भण्डारी, राजेन्द्र सिंह गुसाईं, भोपाल सिंह भण्डारी, कृपाल सिंह भण्डारी, सोबन सिंह भण्डारी सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रही। कार्यक्रम में कैप्टन दरवान सिंह नेगी एवं कैप्टन जगदीश भण्डारी की भी उपस्थिति रही।
उल्लेखनीय है कि ग्राम कालों (पौड़ी गढ़वाल) राठ क्षेत्र का एक प्रसिद्ध गांव है, जिसका लगभग 500 वर्ष पुराना इतिहास आज भी लोगों की स्मृतियों में जीवित है।
