बीते दो दिनों से प्रदेश में हो रही बारिश के चलते मौसम विभाग में एक बार फिर से पूर्वानुमान जारी
उत्तराखंड मौसम अपडेट
देहरादून –बीते दो दिनों से प्रदेश में हो रही बारिश के चलते मौसम विभाग में एक बार फिर से पूर्वानुमान जारी किया है,मौसम विभाग की माने तो आने वाले 2 से 3 दिनों तक पूरे प्रदेशभर में बारिश रहने का अनुमान है,वहीं राजधानी देहरादून सहित मैदानी इलाकों में भी बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेशभर में आने वाले दो से तीन दिनों यानि 17 सितंबर तक मौसम बदला रहेगा,वहीं पहाड़ से लेकर मैदान तक हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है,ऐसे में ये कहा जा सकता है कि सितंबर के आखरी सप्ताह में हो रहे मानसून की विदाई से पहले पूरे प्रदेशभर में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है जिससे की आम जनमानस को काफी राहत मिलने की उम्मीद है