माँ राजराजेश्वरी इंद्रामती की रथडोली के सिनांउ गांव से विदाई पर भावुक हुई धियाणियां
भानु प्रकाश नेगी,हिमवंत प्रदेश न्यूज
चमोली/सिनाउःआराध्या देवी माँ राजराजेश्वरी इंद्रामती की रथडोली सिनाउ गांव से विदा होकर अपने नियत स्थान कुमेड़ा पंहुच गई है। कुमेंडा गांव में पंहुचने पर ग्रामीणों व धियाणियों द्वारा जयकारों के साथ भगवती माँ राजराजेश्वरी का भब्य स्वागत व सत्कार किया गया। आज रात्र का विश्राम माता प्रधानों के चौक में ही करेगी।
इससे पूर्व सिनांउ गांव में सुबह से ही मौ जॉच के बाद माता राजराजेश्वरी इंद्रामती को ग्रामीणों ने पारतोली उडामाण्डा से विदाई दी इस दौरान ग्रामीण व धियाणियां भावुक हो गई। सिनांउ के ग्रामीणों ने माँ भगवती से प्रार्थना की है कि सभी लोग राजी खुशी रहेंगे तो वह धूमधाम से फिर सिनांउ गांव में बुलोयेंगे और भव्य पूजा अर्चना के साथ साथ देवी भागवत कथा का भी आयोजन करेंगे।
वही कार्यक्रम के अध्यक्ष गुलाब सिंह कण्डारी ने बताया कि, माँ भगवती राजराजेश्वरी की रथडोली 21 सितंबर को सांयकाल विधिविधान से पूजा अर्चना के साथ गर्भगृह में विराजमान होगी। उन्होंने सभी भक्तों से अपील की है कि वह भगवती के नियत स्थान पर उचित समय पर पहुंचकर आर्शीवाद प्राप्त करें। भक्तों के लिए विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया गया है।
इस दौरान सिनांउ वल्ला पल्ला मल्ला तल्ला के ग्रामीणों सहित कुमेड़ा गांव के अनेक श्रद्धालु,पश्वा पुजारी मौजूद रहे।