डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2025: चमोली में तैयारियां पूर्ण, परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर दायरे में धारा 163 लागू

 

चमोली, 19 नवम्बर 2025 (सू0वि0)

 

जनपद चमोली में 22 नवम्बर 2025 को आयोजित होने वाली डीएलएड प्रशिक्षण हेतु प्रवेश परीक्षा-2025 को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षा को व्यवस्थित, नकलविहीन और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद किया गया है।

 

परगना मजिस्ट्रेट राजकुमार पाण्डेय ने बताया कि जनपद में परीक्षा संचालन के लिए कुल 4 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जहां प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी।

 

परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर परिधि में धारा 163 लागू कर दी गई है, जिसके तहत 5 या उससे अधिक व्यक्तियों का एक स्थान पर एकत्र होना प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा केंद्रों में मोबाइल फोन, पेजर, एनालॉग/डिजिटल वॉच ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित है।

 

इसके अलावा परीक्षा केंद्रों के आसपास ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग वर्जित रहेगा तथा कोई भी व्यक्ति परीक्षा केंद्र के पास अस्त्र लेकर नहीं चलेगा। 200 मीटर क्षेत्र में स्थित फोटो स्टेट की दुकानें भी बंद रहेंगी। परीक्षा केंद्रों के आस-पास साहित्य, प्रेस नोट, पम्पलेट, पोस्टर और बैनर लगाने पर भी रोक रहेगी।

 

यह आदेश 21 नवम्बर की सायं 6 बजे से 22 नवम्बर की सायं 5 बजे तक प्रभावी रहेगा।