*त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन नामावली के पुनरीक्षण कार्यो को समयबद्धता के साथ पूरा करें -डीएम*
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्यो को लेकर जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने शनिवार को सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण कार्य समयबद्धता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए गए।
जनपद में समस्त ग्राम पंचायतों की निर्वाचक नामावली का विस्तृत पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 25 नवंबर 2024 तक संगणक द्वारा घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया जाएगा। 26 से 29 नवंबर तक प्रारूप निर्वाचक नामावलियों की पाण्डुलिपियां तैयार की जानी है। 30 नवंबर तक सभी पाण्डुलिपियां चुनाव आयोग को भेजी जाएगी। 01 से 28 दिसंबर तक प्रारूप निर्वाचक नामावलियों की डाटा एंट्री और फोटो स्टेट प्रतियां तैयार की जाएंगी। 29 व 30 दिसंबर को प्रारूप निर्वाचक नामावलियां जन सामान्य के निरीक्षण के लिए उपलब्ध की जाएंगी। 31 दिसंबर को निर्वाचक नामावली का आलेख प्रकाशन होगा। 01 से 07 जनवरी तक दावे/आपत्तियां और 08 से 10 जनवरी तक दावे/आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। 11 व 12 जनवरी को पूरक सूची की पाण्डुलिपियां तैयार करने के बाद 13 जनवरी को चुनाव आयोग को भेजा जाएगा। इसके बाद पूरक सूचियों की डाटा एंट्री, फोटो स्टेट प्रतियां तैयार कर नोडल एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को उपलब्ध कराने के साथ ही 17 जनवरी 2025 को जन सामान्य के लिए निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राम स्तर पर इसका व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करते हुए निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्यो को समयबद्धता के साथ पूरा किया जाए। सभी मतदाताओं के नाम सूची में शामिल किए जाए। किसी भी दशा में किसी भी मतदाता का नाम न छूटे। ग्राम स्तर पर नियुक्त संगणक और पर्यवेक्षकों के कार्यो की नियमित समीक्षा की जाए। आयोग के निर्देशानुसार गणना/सर्वेक्षण के दौरान मतदाताओं के एपिक नंबर एवं जन्मतिथि अंकित अनिवार्य रूप से अंकित की जाए। ग्राम पंचायतवार मतदान केंद्र और मतदेय स्थलों को चिन्हीकरण कर प्रस्ताव उपलब्ध करें। नेपाली मूल की महिला का नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित न किया जाए। जिला मजिस्ट्रेट ने जिला पंचायत राज अधिकारी और खंड विकास अधिकारियों को मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यो की नियमित समीक्षा करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार, अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, परियोजना निदेशक आंनद सिंह, डीपीआरओ प्रकाश कांडपाल, सहायक निर्वाचन अधिकारी एचएस भंडारी सहित वर्चुअल माध्यम से सभी खंड विकास अधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।