*हरेला महोत्सव पर स्कूली बच्चों और वन विभाग ने मिलकर किया पौधरोपण*

 

अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग की पीपलकोटी रेंज गोपेश्वर के तत्वाधान में आज हरेला महोत्सव के अवसर पर गोपेश्वर वन पंचायत भूमि निकट कार्यालय वन संरक्षक, (नंदा देवी बायोस्फियर रिजर्व गोपेश्वर) में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

 

कार्यक्रम में जिलाधिकारी चमोली के प्रतिनिधि शाहबाज अहमद, ताइक्वांडो फेडरेशन चमोली के छात्र-छात्राओं एवं सदस्यों, वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति रही। सभी प्रतिभागियों ने मिलकर तेजपात, दाड़िम, माल्टा, नींबू सहित कुल 50 पौधों का रोपण किया।

 

इस अवसर पर बद्रीनाथ वन प्रभाग गोपेश्वर के प्रभागीय वनाधिकारी सर्वेश कुमार दुबे ने स्कूली बच्चों और अन्य उपस्थित लोगों को वनों के महत्व की जानकारी दी और पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण करने की अपील की।कार्यक्रम के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जनसहभागिता को प्रोत्साहित किया गया।

 

इस दौरान शाहबाज अहमद (प्रतिनिधि जिलाधिकारी, चमोली), अनुराग जुयाल (वन क्षेत्राधिकारी, पीपलकोटी रेंज), डबल सिंह खाती (उप राजिक), दमयंती (वन दरोगा), देवेन्द्र सिंह (वन आरक्षी), रमेश सिंह (माली) और कुंवर सिंह (माली) उपस्थित रहे।

You may have missed