*कार्यक्षेत्र में मानसिक स्वास्थ्य की जागरूकता और बचाव के लिए मुहिम की शुरुआत की गई*

 

18.10.2024, देहरादून.

आज के आधुनिक व्यावसायिक कार्यक्षेत्र में बढ़ती मानसिक चुनौतियों का सामना, आधुनिक और प्रभावशाली मनोवैज्ञानिक तकनीकों के द्वारा करने की जागरूकता और बचाव के लिए मानसिक क्षेत्र में कार्यरत सामाजिक संस्था फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसाइटी ने एक अनूठी पहल की शुरुआत की है। संस्था के संस्थापक और अध्यक्ष मनोवैज्ञानिक डॉ. पवन शर्मा (द साइकेडेलिक) ने बताया कि आज के तनाव युक्त और विभिन्न प्रकार के प्रेशर के कारण कई कुशल और अनुभवी कर्मचारी मानसिक रूप से इतना कमजोर हो जाते हैं कि वो अपने पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन में तालमेल नहीं बैठा पाते हैं और दोनों क्षेत्रों में अपना बेहतर प्रदर्शन ना कर पाने से कई तरह के नशे करने लगते हैं, अपनी सेहत खराब कर लेते हैं और कई बार तो आत्मघाती कदम भी उठा लिए जाते हैं। इस तरह से हमारे समाज को कई क़ीमती जिंदगियां खोनी पड़ती है। इसका प्रमुख कारण अपने मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी शर्मिन्दगी और कलंक की भावना है जिसकी वजह से लोग अपने व्यवहार और जीवन शैली में मिलने वाली चेतावनियों को नजर अंदाज करना है और समय पर बचाव के प्रयास नहीं कर पाते हैं। डॉ. पवन शर्मा ने कहा कि इस मुहिम के अंतर्गत कोई भी सरकारी – गैर सरकारी व्यवसायिक और शिक्षण प्रतिष्ठान अपने कर्मचारियों को मानसिक स्वास्थ्य की जागरूकता और बचाव के लिए निशुल्क परामर्श और कार्यशाला आयोजित करने की सुविधा ले सकता है। इसके लिए उन्हें सिर्फ फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसाइटी संस्था को फोन नंबर 7617777911 और ईमेल forgivenessfoundation@gmail.com के द्वारा संपर्क किया जा सकता है। डॉ. पवन शर्मा सहित संस्था के अन्य अनुभवी प्रशिक्षक इन कार्यशालाओं और परामर्श शिविर में अपना योगदान देंगे। इस अवसर पर भूमिका भट्ट, विभा भट्ट, राहुल भाटिया, एडवोकेट कुलदीप भारद्वाज, पूनम नौडियाल, सी. एस. सुनिष्ठा सिंह भी मौजूद थे।