*जन जन की सरकार, जन के द्वार के तहत सरपाणी में आयोजित हुआ बहुद्देशीय शिविर*

 

*शिविर में 43 शिकायतों का उप जिलाधिकारी ने मौके पर किया निस्तारण*

 

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर राज्य की न्याय पंचायतों में जन-जन की सरकार जन-जन के द्वार कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को विकासखंड नंदा नगर की उस्तोली न्याय पंचायत के सरपाणी गांव में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर की अध्यक्षता करते हुए उपजिलाधिकारी आर के पाण्डेय ने ग्रामीणों की शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया। वहीं इस दौरान विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टॉल के माध्यम से ग्रामीणों को केंद्र व राज्य सरकार की ओर से संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

 

 

सरपाणी में आयोजित शिविर में क्षेत्र के 128 ग्रामीणों ने विभिन्न विभागीय योजनाओं का लाभ उठाया। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों की ओर से 52 शिकायतें दर्ज करायी गयी जिनमें से 43 का मौके पर निस्तारण उपजिलाधिकारी द्वारा किया गया शेष शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किये जाने के निर्देश दिए गए है।

 

शिविर में थराली विधायक भूपालनराम टम्टा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर दूरस्थ क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्याओं के निस्तारण के लिए न्याय पंचायत स्तर पर बहुद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों को एक ही स्थान पर सरकार की योजनाओं का लाभ मिलने के साथ ही समस्याओं के निस्तारण की सुविधा भी मिल रही है।

 

इस मौके पर राज्य मंत्री हरक सिंह नेगी, जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट, तसीलदार दीप्तिशिखा सहित ग्रामीण और अन्य अधिकारी मौजूद थे।