SGRRU में अमृत कलश यात्रा के माध्यम से शहीदों को किया नमन
देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू) में अमृत कलश यात्रा के माध्यम से शहीदों को नमन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन माननीय प्रधानमंत्री द्वारा आहुत मेरी माटी मेरा देश अभियान के बैनर तले किया गया। अमृत कलश यात्रा में छात्र-छात्राओं और विश्वविद्यालय के फेकल्टी सदस्यों ने बढ़चढ़ कर भागीदारी की। खेल मंत्रालय भारत सरकार के राष्ट्रीय सेवायोजना प्रभाग के निर्देशन में देश भर के विश्वविद्यालयों में अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के प्रांगण से अमृत कलश यात्रा निकाली गई। विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं अपने घरों से कलश के लिए मिट्टी लेकर आए थे, इस कलश को छात्र छााओं ने क्षेत्रीय पार्षद आलोक कुमार को सुपुर्द किया। इस कलश को स्थानीय पार्षद के माध्यम से नई दिल्ली में निर्मित हो रहे शहीद स्मारक निर्माण हेतु पहुंचाया जाएगा।
शुक्रवार को कलश यात्रा का शुभारंभ श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ यशबीर दीवान, कुलसचिव डाॅ अजय कुमार खण्डूड़ी, विश्वविद्यालय समन्वयक डाॅ आर.पी.सिंह व राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के प्रभारी डाॅ दीपक सोम ने संयुक्त रूप से किया। कलश यात्रा श्री गुरु राम राय पटेल नगर कैंपस से प्रारम्भ होकर एसजीआरआर इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज, श्री महंत इन्दरेश अस्पताल परिसर होते हुए वापिस एसजीआरआर पटेल नगर कैंपस में शौय दीवार पर सम्पन्न हुई। विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हाथों में तिरंगा लेकर अमर शहीदों को याद किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सलाहकार मेजर जनरल (से.नि.) मोहन राम, डाॅ मनोज गहलोत, डाॅ कंचन जोशी, डाॅ गीता रावत, डाॅ अरुण कुमार, डाॅ सुमन विज सहित विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष व फेकल्टी सदस्य उपस्थित रहे।