जिला स्तरीय अबेकस प्रतियोगिता का सफल आयोजन

 

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चमोली गौचर में बच्चों की गणनात्मक क्षमता और मानसिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 27 जनवरी 2026 को जिला स्तरीय अबेकस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विकासखंडों से आए प्राथमिक स्तर के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

विद्यार्थियों ने कम समय में जटिल गणनाएँ हल कर अपनी मानसिक गणित क्षमता, एकाग्रता और स्मरण शक्ति का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

 

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डायट प्राचार्य श्री आकाश सारस्वत जी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य जी ने कहा कि अबेकस शिक्षा बच्चों में तेज़ गणना, आत्मविश्वास और तार्किक सोच को विकसित करने में सहायक है। शिक्षकों ने भी प्रतियोगिता को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।

 

प्रतियोगिता में विहान खत्री (रा आ प्रा वि देवाल) ने प्रथम, निहारिका प्रभा ( रा आ प्रा वि डूंगरी) ने द्वितीय तथा डूंगरी से ही मयंक राणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के अंत में सभी विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए। सफल प्रतिभागियों का चयन आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भी किया गया।

 

कार्यक्रम के समापन पर कार्यक्रम में डायट प्राचार्य ने गणित के महत्व पर प्रकाश डाला। गणित एक मूलभूत विषय है शिक्षकों को इसे अनुभवात्मक व गतिविधि परक बनाने के लिये अबेकस जैसे टूल्स का उपयोग कक्षा कक्ष में किया जाना आवयश्यक है। इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक गोपाल प्रसाद कपरूवान ने सभी शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समस्त डायट संकाय सदस्य तथा विकासखंडों से आए शिक्षक शशिकांत, संतोष, नरेन्द्र, विजय बल्लभ, बृजेश, लक्ष्मी के साथ अभिभावक एवं 23 छात्र छात्राएं मौजूद रहे।