सेवा महिला स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं का सिलाई एवं कटिंग मासिक प्रशिक्षण पूर्ण।।

सेवा इंटरनेशनल द्वारा संचालित किए जा रहे महिला स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं हेतु स्वरोजगारपरक प्रशिक्षण प्रदान करने की दिशा में ग्रामीण उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत एक माह का आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन दिनांक,25 नवम्बर 2025 से आज दिनांक 24 दिसंबर 2025 को सिमली स्थित प्रशिक्षण केंद्र में पूर्ण हुआ। यह प्रशिक्षण खादी ग्रामोद्योग विभाग देहरादून के एम डी टी सी शाखा द्वारा प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षण के उपरांत खादी ग्रामोद्योग विभाग देहरादून द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्रों के अतिरिक्त खादी ग्रामोद्योग के विभिन्न योजनाओं के साथ संलग्न कर उन्हें स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।
मासिक प्रशिक्षण के अंतर्गत महिलाओं को प्रशिक्षक श्रीमती नुपुर शाह द्वारा मशीन संबंधित तकनीकी जानकारी के साथ ही कपड़ों से जुड़ी जानकारियां, विभिन्न प्रकार की कटिंग्स, सिलाई कौशल की जानकारियां प्रतिभागियों को दी गई। प्रशिक्षण कार्यशाला में जनपद चमोली के विभिन्न विकास खंडों की 21 महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
प्रशिक्षण कार्यशाला के पश्चात सेवा इंटरनेशनल द्वारा महिलाओं के उद्यम विकास एवं व्यवसाय स्थापित करने में महिलाओं को सहयोग भी किया जाएगा ।
सेवा महिला समूहों से जुड़ी उद्यम हेतु इच्छुक महिलाओं के साथ मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2.0 से भी लाभान्वित करने का प्रयास भी संस्था द्वारा किया जा रहा है।
कार्यशाला के समापन सत्र में राज्य प्रबंधक श्री तारक राम जी, जिला प्रबंधक प्रदीप नेगीजी, प्रभारी सूर्यकान्त ड्यूंडी जी,क्षेत्र प्रभारी मीना थपलियाल सहित प्रतिभागी महिलाएं उपस्थित रही।